Charkhi Dadri News: निर्माणाधीन पुल पर फसी रोडवेज बस , यात्रियों ने खुद बचाई अपनी जिन्दगी
सतनाली :- सतनाली रोड पर पुल बनने का काम चल रहा है। निर्माणाधीन पुल से गुजरते समय हरियाणा रोडवेज की एक बस गड्ढे में फस गई। बस गड्ढे में फंसने से पलटने वाली थी। बस का टायर किनारे की मिट्टी खिसकने के कारण इस में धंस गया।
बस के अंदर काफी सारी सवारियां मौजूद थी ,जिस वजह से बस को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। बस के चालक ने समय रहते बस को ब्रेक लगा दिया, जिस वजह से सब कुछ ठीक रहा।
सतनाली निर्माणाधीन पुल में एक बस फैंसी गड्ढे में
आप सबको बता दे की सतनाली रोड पर नहर के पुराने पुल को तोड़कर दोबारा से नया बनाया जा रहा है। आने जाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसलिए विकल्प के तौर पर मिट्टी डालकर अस्थाई पुल बनाया हुआ है। रविवार दोपहर हरियाणा रोडवेज की बस सतनाली जा रही थी तभी अस्थाई पुल से गुजरते समय मिट्टी खिसकने के कारण बस का एक टायर वही फस गया और बस वही रुक गई।
अच्छा यह हुआ कि गड्ढे में फंसने से बस को कोई नुकसान नहीं हुआ, नहीं तो बस पलट भी सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। गड्ढे में बस फसते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। बस में मौजूद सभी सवारियों को आराम से नीचे उतारा गया और उसके बाद बस को जेसीबी की सहायता से गड्ढे से बाहर निकाला गया।