हरियाणा में कैंसर पीड़ितों को एक व्यक्ति के साथ रोडवेज बस में फ्री यात्रा और मिलेगी इतनी रूपये की पेंशन
चंडीगढ़ :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा रोडवेज बस में सफर करने वाले यात्रियों को काफी सारी सुविधा मुहैया कराई है। आप सबको पता ही होगा कि हरियाणा रोडवेज बसों में 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति को केवल आधा किराया देना होता है। वही कैंसर पीड़ित रोगियों को बस में फ्री बस सेवा दी जाती है ।स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि कैंसर से पीड़ित केवल तीसरी और 4 स्टेज वाले मरीजों को अब सरकार की तरफ से पेंशन भी दी जाएगी। आईए जानते हैं कैसे उठा सकते हैं पेंशन का लाभ।
कैंसर से पीड़ित मरीजों को मिलेगी पेंशन
प्रदेश सरकार अभी तक कैंसर से पीड़ित मरीजों को हरियाणा रोडवेज बस में फ्री सुविधा दे रही थी। लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने कैंसर पीड़ित को पेंशन देने का ऐलान किया है। तीसरी व चौथे स्टेज वाले मरीज को हर महीने 2750 रुपए पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे। इसके लिए मरीजों को अपने सभी दस्तावेज को सिविल सर्जन कार्यालय में जमा करवाना होगा। यहां के कर्मचारी द्वारा सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे और बाद में सभी दस्तावेज को समाज कल्याण विभाग में भेजा जाएगा। यहां दस्तावेजों को वेरीफाई किया जाएगा उसके बाद ही पेंशन शुरू होगी।
किन-किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
पेंशन लेने के लिए मरीज को अपने तीसरे और 4 स्टेज के कैंसर का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो फोटो, बैंक की कॉपी सहित परिवार पहचान पत्र और जमा करवाना होगा। मरीज के परिवार की आय ₹3 लाख से कम होनी जरूरी है। अगर परिवार की आई 3 लाख से ज्यादा है तो मरीज को पेंशन का लाभ नहीं दिया जाएगा।