बसों की बुकिंग अब होगी WhatsApp के द्वारा , जानले ये आसान सी ट्रिक
WhatsApp : व्हाट्सएप एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है भारत में समेत दुनियाभर में इसके करोड़ों यूजर्स है अब इस मैसेजिंग ऐप की मदद से यूजर्स घर बैठे ही बस की टिकट भी बुक कर सकते हैं दरअसल ऑनलाइन बस सर्विस की सुविधा देने वाले Red Bus ने एक चैटबॉट का ऐलान किया है.
दरअसल, Red Bus का मकसद व्हाट्सएप की पापुलैरिटी को भुनाना और अपने यात्रियों को बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस देना है. इस चैटबॉट की मदद से वह ज्यादा से ज्यादा यात्रियों तक अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं साथ ही साथ उनसे बुकिंग प्रोसेस को भी बेहतर करने की कोशिश की गई है.
Red Bus ने बताया कि यह चैटबॉट सिर्फ टिकट बुकिंग तक सीमित नहीं है यह यूजर्स को रियल टाइम असिस्टेंट की भी सुविधा देगा. साथ में ही यह भविष्य की यात्राओं के लिए पर्सनलाइज्ड रेकेमंडेशन देने का काम करेगा.