Bhiwani News: सोमवार को भिवानी से तीन नए रूट होंगे शुरू, 15 साल से था ये रूट बंद
भिवानी:- करीब 15 साल बाद चूरू-दिल्ली वाया भिवानी रोड पर सोमवार से रोडवेज बस चलेगी। इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं। इसके साथ ही चंडीगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए शनिवार को छह विशेष रोडवेज बसें संचालित की गई हैं। इसमें तीन बसें करीब 400 यात्रियों को परीक्षा केंद्र तक और उन्हें वापिस भी लेकर आई ।
रविवार को चंडीगढ़ और मोहाली में चंडीगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा है, जिसके लिए भिवानी से करीब 6 विशेष बसें चलाई गईं। भिवानी से सात बसें ओवरलोड सवारियों को लेकर चंडीगढ़ पहुंचीं। इसके चलते भिवानी से करीब 1500 विद्यार्थी चंडीगढ़ पुलिस भर्ती में गए थे । जिसके लिए सुकरवार को ही सीट बुकिंग की गई थी।
हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने करीब 15 साल बाद चूरू-दिल्ली वाया भिवानी रूट की सुध ली है। लंबी दूरी का यह मार्ग काफी समय से बंद पड़ा था, जिसे सोमवार से चालू करने की तैयारी कर ली गई है इस रूट पर रोडवेज बस चलेगी। इसके साथ ही सोमवार को भिवानी से श्रीगंगानगर के लिए भी सीधी बस सेवा शुरू होगी और देहरादून के लिए भी रोडवेज सोमवार से ही एक और बस चलाएगा।
भिवानी से श्रीगंगानगर जाने वाली बस हिसार, फतेहाबाद, सिरसा होते हुए श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसके साथ ही सुबह देहरादून के लिए भी एक और बस चलाई जाएगी। रोडवेज करीब 15 साल बाद चूरू-दिल्ली वाया भिवानी रूट पर नई बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इस रूट पर यह बस सेवा काफी समय से बंद पड़ी थी। इसके साथ ही अगले सप्ताह भिवानी से श्रीगंगानगर और देहरादून के लिए भी बस चलेगी।