Bhiwani News: भिवानी से अयोध्या जाएगी हरियाणा रोडवेज , 15 मार्च तक मिल सकती है मंजूरी
भिवानी :- अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन के बाद सभी लोग भगवान श्री राम के दर्शन करना चाहते हैं ।बहुत से राज्यों से अयोध्या के लिए सीधी बस और ट्रेन की सुविधा नहीं है। ऐसे में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हरियाणा के भिवानी जिले से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
जल्द ही भिवानी जिले से हरियाणा रोडवेज की बस को अयोध्या के लिए शुरू किया जाएगा। इसके लिए रूट परमिट के लिए अप्लाई कर दिया गया है। उम्मीद है कि यह परमिट 15 मार्च तक मिल जाएगा। हरियाणा रोडवेज विभाग ने गुरुग्राम व आगरा के लिए रूट परमिट अप्लाई किया है।
जल्द भिवानी जिले से अयोध्या के लिए शुरू होगी बस सेवा
भिवानी जिले से श्रद्धालु अब अयोध्या के लिए बिना किसी दिक्कत के जा पाएंगे। जल्द ही भिवानी जिले से अयोध्या के लिए हरियाणा रोडवेज की बस को शुरू किया जाएगा। भिवानी से अयोध्या की दूरी लगभग 750 किलोमीटर है। इस रूट पर न ही कोई सीधी बस सेवा उपलब्ध है और न हीं यात्रियों को ट्रेन सुविधा दी जाती है।
ऐसे में अयोध्या जाने के लिए यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। काफी समय से यात्री भिवानी से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा की मांग कर रहे थे ।प्रतिदिन भिवानी से अयोध्या के लिए बस चलाने के लिए दो परमिट की जरूरत होगी। विभाग को उम्मीद है कि मंगलवार तक परमिट मिल जाएगा। इसके बाद ही गुरुग्राम, पलवल, मथुरा व आगरा के रास्ते से होते हुए बस को अयोध्या के लिए शुरू किया जाएगा। भिवानी से अयोध्या जाने में बस को लगभग 14 घंटे लगेंगे।
यात्रियों को होगा फायदा
अप्रूवल मिलने के बाद भिवानी से अयोध्या के लिए शुरूआत में साधारण बस को चलाया जाएगा। उसके बाद श्रद्धालुओं से राय ली जाएगी। अगर श्रद्धालु कहेंगे कि इस रूट पर ऐसी बस का संचालन किया जाए तो डिपो को इस रूट पर ऐसी बस का संचालन करना पड़ेगा ।2 महीने पहले ही भिवानी डिपो में ऐसी बसों को शामिल किया गया था ।जिन्हें अलग-अलग रूट पर चलाए जा रहा है ।इनमें से एक बस को भविष्य में अयोध्या के लिए शुरू किया जाएगा।