Bhiwani News: हरियाणा रोडवेज भिवानी डिपो की बस ट्रैक्टर से टकराई, छात्रा को आई गंभीर चोट
भिवानी :- हरियाणा के कुछ जिले में सुबह और शाम कोहरा बढ़ता जा रहा है, जिस वजह से सड़कों पर हादसे के मामले भी बढ़ रहे हैं। हाल ही में एक और हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को ज्यादा कोहरा होने की वजह से जूई में बाबा राम मंदिर के पास भिवानी से सीकर जा रही हरियाणा रोडवेज की एक ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई।
हरियाणा रोडवेज भिवानी से सीकर जा रही थी तब बस ने रास्ते में बोलोरो गाड़ी को ओवरटेक किया और लोहारू की तरफ रवाना हुई। उस समय बस की टक्कर ट्रैक्टर ट्राली से हो गई। टक्कर होते ही ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर ही पलट गई। हादसा होने के बाद बस में सवार एक लड़की को गंभीर चोट आई है। आईए जानते हैं पूरी खबर।
भिवानी से सीकर जा रही है हरियाणा रोडवेज की ट्रैक्टर ट्राली से हुई टक्कर
हाल ही में खबर आई है कि सोमवार सुबह जूई में भिवानी से सीकर जा रही हरियाणा रोडवेज की एक बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर हो गई। टक्कर का कारण धुंध बताया जा रहा है। टक्कर लगने से ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दुर्घटना में जूही की एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। अच्छी खबर यह है कि बस में सवार बाकी सभी यात्री को चोट नहीं आई। सुबह के समय कोहरा छाया रहता है जिस वजह से गाड़ी चलाने में काफी परेशानी होती है और हादसे भी ज्यादा होते हैं।
बस में सवार एक लड़की को आई गंभीर चोट
हाल ही में हुए हादसे में बस में सवार कॉलेज जा रही जूई की एक लड़की गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसके लिए राहगीरों ने एंबुलेंस बुला कर उसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया है। घायल लड़की को बाद में भिवानी रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है की लड़की का एक हाथ फैक्चर हो गया है। पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को सड़क से दूर हटाया ताकि किसी और दुर्घटना को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।