Bhiwani News: हरियाणा रोडवेज भिवानी के चालक और परिचालक निलंबित , दंपति के साथ किया दुर्व्यहवार
भिवानी :- भिवानी के विद्यानगर निवासी दंपति ने रोडवेज के चालक और परिचालक पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के महानिदेशक को दी गई है। शिकायत मिलने के बाद रोडवेज विभाग ने चालक और परिचालक को निलंबित कर दिया है।
विद्यानगर निवासी ने शिकायत दर्ज कराते दौरान बताया कि 10 मई को वह अपनी 71 वर्षीय पत्नी, पुत्री वह तीन रिश्तेदारों के साथ अयोध्या की तीर्थ यात्रा करके वापस दिल्ली लौटे थे और तभी उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया था।
भिवानी डिपो के चालक और परिचालक को दुर्व्यवहार करने के लिए किया गया सस्पेंड
विद्यानगर निवासी का कहना है कि दिल्ली से हरियाणा राज्य परिवहन की बस में वह लोग अयोध्या की यात्रा करके बैठे थे। बहादुरगढ़ बस स्टैंड पहुंचने के बाद बस के चालक ने बस को बूथ पर न लगाकर सामने दूसरे किनारे पर लगाया। यह बूथ से 30 मीटर की दूरी पर था ।
बस लगाने के बाद चालक और परिचालक दोनों बस से उतरकर कहीं चले गए और इस दौरान उसकी पत्नी और उसकी बेटी भी किसी काम से बस से उतरी। कुछ ही देर में चालक और परिचालक वापस आ गए और बस स्टार्ट कर ली। तब चालक परिचालक को बताया गया कि उनकी पत्नी और बेटी नीचे उतरी है। वह अभी 2 मिनट में आ जाएंगे ।चालक परिचालक ने उनकी बात सुनने के बाद कहा कि अगर तुम्हारी पत्नी 2 मिनट में नहीं आई तो तुम भी सामान नीचे उतार लेना।
तब व्यक्ति ने कहा कि उनकी पत्नी को शुगर है और दोनों घुटनों का ऑपरेशन हुआ है। इसलिए उन्हें आने में 2 मिनट लगेंगे। यह सुनकर चालक ने अभद्र भाषा में बोला की तीर्थ यात्रा करनी जरूरी थी ,अगर घुटना काम नहीं करते तो घर पर रहा करो। इस बारे में शिकायत मिलने के बाद महानिदेशक ने चालक और परिचालक को सस्पेंड कर दिया।