Bhiwani News: भिवानी डिपो में देर शाम आई 10 न्यू लुक BS6 बसें, नए रुट किए गए तैयार
भिवानी :- भिवानी से यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने कहा है कि जल्द ही भिवानी बेड में रोडवेज की 10 नई बसों को शामिल किया जाएगा।
इसके लिए रोडवेज परिवहन बीकानेर, जोधपुर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला के नए रूट के लिए परमिट लेने की तैयारी कर रहे हैं। अगर परमिट मिल जाती है तो भिवानी से इन बड़े शहरों में सीधी बस सुविधा शुरू की जाएगी।
जल्द भिवानी बस बेड़े में जोड़ी जाएंगी 10 नई बसें
फिलहाल भिवानी के बस बड़े में 216 रोडवेज बस है। 10 नई बसों को जोड़ने के बाद भिवानी परिवहन बड़े में कुल 226 बस हो जाएगी। भिवानी बस स्टैंड पर फिलहाल 130 रोडवेज बस को संचालित किया जाता है, लेकिन अब 140 बस संचालित की जाएगी। भिवानी बेड़े में यह 10 नई बसें गुरुग्राम की सेंट्रल वर्कशॉप से लाई जाएगी। सभी बस का इंश्योरेंस होने के बाद ही इन्हें रूट पर संचालित किया जाएगा।
आसपास के डिपो को भी होगा फायदा
परिवहन विभाग का कहना है नई बस आने से न केवल भिवानी डिपो बल्कि तोशाम और लोहारू के परिवहन सेवा भी बेहतर होगी। इन नई बसों के आने से ग्रामीण रूटों पर भी यात्री सेवाओं का विस्तार होगा। भिवानी रोडवेज के लिए राजस्थान के वाय राजगढ़ रूट काफी अहम है। उम्मीद है कि जल्द ही इस रूट पर भी बस को संचालित किया जाएगा।
इंश्योरेंस के बाद संचालित होगी बसें
भिवानी डिपो में नई बस आने के बाद लोकल रूट पर पहले की भांति ही रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। अब कोई भी रूट खाली या फिर बंद नहीं होगा। रोडवेज विभाग के अधिकारी का कहना है नई बसों के इंश्योरेंस और पासिंग की प्रक्रिया 15 दिन के अंदर अंदर पूरी हो जाएगी। इसके बाद ही बस को रूट पर आलोट किया जाएगा।
फिलहाल 10 नई बस भिवानी डिपो में पहुंच गई है, लेकिन अभी बसों का इंश्योरेंस और पासिंग होना बाकी है। अधिकारियों का कहना है कि अब से भिवानी से राजस्थान और पंजाब में भी सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए बीकानेर, जोधपुर, लुधियाना, पटियाला और जालंधर तक बस चलाने के लिए रूट परमिट लेने की तैयारी में लगे हुए हैं। नई बस आने के बाद भिवानी डिपो की परिवहन सेवाएं और भी बेहतर होगी और यात्रियों को भी इस से काफी फायदा होगा।