Chandigarh : हरियाणा रोडवेज ने हिसार , भिवानी , सिरसा जाने वाली बसों के रूट में किया बदलवा, अभी देख ले कही आप भी न हो जाये परेशान
पंचकूला : शहर के सेक्टर-5 से बसों का संचालन भारी बारिश के बाद ठीक नहीं हो पाया है. सड़क खराब होने के कारण जहां लाॅन्ग रूट की बसों में लोगों को 2 घंटे का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है. वहीं लोकल रूट पर भी बस स्टैंड से सीधे बसे नहीं जा रही है. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसमें लॉन्ग रूट पर भिवानी, हिसार और सिरसा के रूट की बसों का रूट बदल गया है पंचकूला सेक्टर-5 बस स्टैंड के जीएम Ashok Kaushik ने बताया कि शहर के बस स्टैंड से अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल,पानीपत, सोनीपत होते हुए दिल्ली जाने वाली बसों का संचालन बहाल हो गया है वहीं अंबाला से हिसार, भिवानी वाले रास्ते पर जाने के दौरान रास्ता अभी तक ठीक नहीं है. इस कारण बसों का संचालन पंचकूला से अंबाला होते हुए कुरुक्षेत्र और कैथल से होते हुए लोगों का हिसार ,भिवानी का सफर करना पड़ रहा है. इस कारण लोगों को 2 घंटे अधिक सफर करना पड़ रहा है. इससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
लोकल रूट पर बसों का संचालन नहीं हुआ बहाल
पंचकूला बस स्टैंड से मोरनी की बसों का संचालन नहीं शुरू हुआ है. वहीं कालका की बसें भी लोगों को दो घंटे तक देरी से मिल रही है. इस कारण लोगों को दिकत हो रही है. इसमें कालका मोरनी की बसों का संचालन बाधित है वहीं यात्रियों का रायपुररानी होकर मोरनी की बसे मिल रही है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है.
बारिश के बाद सड़के कई जगह से खराब है सड़कों की रिपेयर के बाद बसे सभी रूट पर चलेंगे. बसों के संचालन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है.-अशोक कोशिका, जीएम, पंचकूला बस स्टैंड