Auraiya News: जुलाई में भी शुरू नहीं हुआ ये बस स्टैंड यात्रिओ को करना पद रहा है लम्बा इंतजार
Auraiya : जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया के निर्देश के बाद भी जुलाई में बस अड्डा शुरू नहीं हो सका। स्थिति यह हो रही है कि अब तक बस अड्डे को आवास विकास से परिवहन निगम को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।
दिबियापुर नगर पुल के जर्जर होने के बाद हाईटगेज भारी वाहनों का प्रवेश लगातार बंद कर दिया गया है, साथ ही रूट बदल कर बहन को गुजारा जा रहा है, इधर परिवहन निगम के अधिकारियों का मानना है कि हाईटगेज बस स्टैंड पर परिचालन शुरू करने में नहर पुल बड़ी भूमिका निभाएगा। संचालन शुरू करने में अड़ंगा बड़ी बाधा साबित हो रहा है, जिससे बसें नहर पार कर सीधे तिर्वा कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, मुरादाबाद आदि जिलों में नहीं जा पा रही हैं।
यदि दिबियापुर स्थित बस स्टैंड शुरू भी हो जाता है तो बसों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना पड़ेगा। दिबियापुर से होकर जाने वाला यह वैकल्पिक मार्ग काफी लंबा होगा और किराया भी अधिक होगा, इसलिए यदि बस स्टैंड का संचालन शुरू भी हो गया तो इसका लाभ दिबियापुर के लोगों को नहीं मिल पाएगा। बता दें कि जुलाई माह की शुरुआत में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बस स्टैंड के स्थानांतरण की प्रक्रिया 15 दिनों में पूरी करने का निर्देश दिया था. इस बीच दिबियापुर पहुंचे सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने जुलाई के अंत तक बस अड्डे का संचालन शुरू कराने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। लेकिन अभी तक बस अड्डे को कार्यदायी संस्था आवास विकास से परिवहन निगम को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज डिपो औरैया अपर्णा मीनाक्षी का कहना है कि बस अड्डे पर पानी की मशीन, कूलर आदि लगवाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जानी चाहिए। हाइट गेज लगने के कारण अभी भी घूम-घूमकर जा रही हैं बसें, प्रशासन तय करेगा बस स्टैंड शुरू करने की तारीख निर्देश मिलते ही बस स्टैंड का संचालन शुरू कर दिया जाएगा, अब निर्धारित रूटों पर भी बसें चलेंगी। व्यापारी गोविंद मिश्र का कहना है कि बस स्टैंड शुरू होने के बाद भी दिबियापुर के भगवतीगंज साइड के लोगों को कोई लाभ नहीं मिलेगा। फफूंद रोड पर उत्पन्न होगी जाम की समस्या, दिबियापुर के लोगों को नहीं मिल पायेगा हरदोई व कन्नौज की बसों का लाभ।
जल्द ही बस स्टैंड शुरू कराने का आश्वासन दिया
नगर पंचायत दिबियापुर के चेयरमैन राघव मिश्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह से उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। उन्होंने कहा और राज्य मंत्री को बताया कि दिबियापुर में बस अड्डे का निर्माण 3 वर्ष पहले शुरू हो गया था लेकिन अभी तक बस अड्डे का संचालन शुरू नहीं हो सका, जिससे दिबियापुर वासियों को सड़क मार्ग से आने-जाने में दिक्कत हो रही है। बस स्टैंड के संचालन के समय निर्धारित रूटों पर बसों के संचालन की भी मांग की। राघव मिश्रा ने बताया कि राज्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि विभाग के आरएम से बात कर जल्द ही दिबियापुर बस स्टैंड शुरू कराया जाएगा।