ड्राइवर कंडक्टर से मारपीट करना पड़ा महंगा, तीन दोषियों पर हुई ये बड़ी कार्यवाही

चंडीगढ़ :- 12 मार्च 2023 को प्राइवेट बस के तीन चालकों ने चंडीगढ़ हरियाणा रोडवेज बस में कार्यरत ड्राइवर के साथ मारपीट की थी। केवल ड्राइवर के साथ ही नहीं बल्कि कंडक्टर के साथ भी तीनों ने हाथापाई की थी, जिस दौरान चालक व परिचालक दोनों घायल हो गए थे। हरियाणा बस के ड्राइवर व कंडक्टर ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की थी। उसके बाद यह मामला कोर्ट तक ले जाया गया था। कोर्ट ने रोडवेज बस के चालक और परिचालक से मारपीट करने के मामले में तीनों लोगों को 2 साल की कैद की सजा सुनाई है। इतना ही नहीं तीनों अपराधियों को दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने ₹3000 का जुर्माना भी लगाया है। आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

See also  Haryana Roadways : Chandigarh To Narnaul Via 152D Bus Time Table

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

चालक के साथ हुई मारपीट पर कोर्ट ने सुनाई दोषियों को सजा

हाल ही में खबर आई है कि मार्च में चंडीगढ़ रोडवेज बस के चालक व कंडक्टर के साथ हुई हाथापाई का कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने दोषी अमित उर्फ मिटा गांव जटपुरा, दीपक वाल्मीकि मोहल्ला साडौरा व अरविंद उर्फ डोन गांव मरवा कला तीनों के खिलाफ 2 साल की कैद की सजा सुनाई है। इतना ही नहीं तीनों दोषियों पर ₹3000 का जुर्माना भी लगाया है। यह तीनों दोषी प्राइवेट बस पर कार्यरत थे। यह फैसला अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरपी सिंह की कोर्ट ने सुनाया है।

See also  Haryana Roadways: हरियाणा के इन जिलों में नहीं जाएँगी हरियाणा रोडवेज की बसें, हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से लगाई रोक

मारपीट में चालक और परिचालक दोनों हुए थे घायल

मार्च में गांव चुहडपुर कलां निवासी मनदीप सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह हरियाणा रोडवेज में चालक पद पर कार्यरत हैं और उनके साथ पंकज कंडक्टर के पद पर हैं। 12 मार्च को दोनों बस लेकर पंचकूला से साडौरा के लिए रवाना हुए थे। जब वह कालाअंब पहुंचे तब वहां पर प्राइवेट बस खड़ी थी। पंकज ने प्राइवेट बस के चालक को कहा कि उनका समय ओवर हो गया है। इसलिए उन्हें यहां से आगे जाना चाहिए।

पुलिस को मिली थी शिकायत  

परंतु प्राइवेट बस के चालक ने बस को नहीं चलाया और वहीं खड़ा रखा। तभी मनदीप अपनी बस वहां से लेकर रवाना हो गया। प्राइवेट बस चालक उनके पीछे-पीछे बस लेकर चल पड़े। जब मनदीप अपनी बस साडौर बस स्टैंड पर लेकर पहुंचा तब प्राइवेट बस के परिचालक जटपुरा निवासी अमित, दीपक और अरविंद उनके साथ मारपीट करने लगे। तीनों ने केवल मनदीप के साथ ही नहीं बल्कि परिचालक पंकज के साथ भी मारपीट की और दोनों घायल हो गए। दोनों ने मिलकर इस मामले की शिकायत पुलिस को की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker