Roadways News: होली के बाद से बसों में यात्रियों की दिख रही अच्छी खासी भीड़ , जाने वजय
रोडवेज न्यूज:- होली के त्योहार पर बसों में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही थी। होली खत्म होने के बाद भी भीड़ का सिलसिला जारी है। होली खेलने के बाद लोग वापस अपने-अपने काम पर जा रहे हैं। ऐसे में केवल बस ही नहीं बल्कि ट्रेन में भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।
बुधवार को अमरोहा जोया और गजरौला में यात्री बसों का इंतजार कर रहे थे ।जब भी दिल्ली या अन्य दूरदराज के लिए बस स्टैंड पर पहुंची तो वहां भीड़ उमड़ पड़ी। यात्री सीट को लेकर मारामारी कर रहे थे। होली के त्योहार पर दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में जिलों में कार्य कर रहे लोग अपने घर को आए थे।
होली के त्योहार पर बसों में हुई भीड़
भारत के कोने-कोने में रविवार को होलिका दहन और सोमवार को रंगो से होली खेलकर लोगों ने यह त्यौहार मनाया है। परिवार से दूर रहकर रोजी-रोटी कमाने वाले लोग भी होली के त्योहार पर घर आए हैं।
होली खेलने के बाद सभी लोग अपने काम पर वापस जा रहे हैं ।गाजियाबाद, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि में नौकरी करने वाले लोग बुधवार को वापस अपने-अपने काम पर गए हैं, जिस वजह से अमरोहा बस स्टैंड और टीपी नगर में लोगों की भीड़ देखने को मिली है।
यात्रियों को हुई परेशानी
होली के बाद भी सभी बस स्टैंड पर यात्री की संख्या ज्यादा देखने को मिली है। बस में चढ़ने के बाद यात्री सीट के लिए धक्का मुक्की करते नजर आए हैं। बसों का ठहराव न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। सुबह 11:30 तक दिल्ली की दिशा में जाने वाली 10 बस ही बस स्टैंड पर रूक कर अपने गंतव्य पर गई है। यात्रियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई है।