Ambala Roadways News: परमिट योजना में उलझे रोडवेज कर्मी व निजी बस संचालक
Ambala Roadways News:- सरकार द्वारा सभी जिलों में 265 मार्ग पर असीमित प्राइवेट बस परमिट देने के निर्णय पर हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी ही नहीं बल्कि प्राइवेट बस संचालक भी उलझे रहे हैं. दि अंबाला सहकारी परिवहन सीमित कल्याण संघ जिला अंबाला के सदस्यों ने इनको लेकर नाखुशी जताई है उनका कहना है कि अंबाला में ऐसे कई रूट है जिन पर हरियाणा रोडवेज की बसे भी नहीं जाती और उन्हें उन रूटों पर परमिट दिया जा रहा है कई रूट तो ऐसे भी हैं जिन पर सवारियों की भी कमी है ऐसे में इन रूटों पर बस चलाएं तब भी नुकसान ही होगा.
दि अंबाला सहकारी परिवहन समिति कल्याण संघ जिला अंबाला के सदस्य राजेश कुमार, हरदीप सिंह, महेश गुप्ता ने बताया कि अंबाला में उनकी कुल 71 बस है जो कि नौ रूटों पर चलती है. इनमें सिटी से जगधारी 20 बसे कैट से नारायणगढ़ वाया साहा होते हुए 10 बस, सिटी से सढौरा तीन बस सिटी से पिपली 7 बस सिटी से लाडवा चार बस सिटी से नारायणगढ़ वाया हंडेसरा-पंजोखरा होते हुए आठ बस, सिटी से पेहवा 10 बस, सिटी से रायपुररानी दो बस व अन्य रूट पर बसें चलती हैं.
मौजूदा समय में उन्हें बस स्टैंड पर काउंटर टाइम 10 से 15 मिनट तक का मिल रहा है. परमिट मिलने के बाद बसों की संख्या में इजाफा होगा और जो काउंटर टाइम 10 मिनट का मिल रहा है वह टाइम 2 से 5 मिनट का हो जाएगा. ऐसे में वह बस अड्डे से कैसे 2 से 5 मिनट में सवारी को बैठ सकेंगे.
हरियाणा रोडवेज साझा मोर्चा के पदाधिकारियों का तर्क
वही दो दिन पहले छानबीन बस अड्डे पर निजीकरण के खिलाफ हरियाणा रोडवेज साझा मोर्चा के पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया था. इनमें नेताओं ने तर्क दिया कि पहले भी पूर्व की सरकारों द्वारा प्राइवेट बसों को परमिट दिए गए थे मगर सफलता नहीं मिली. सरकार द्वारा इस पॉलिसी के तहत प्राइवेट बसों को परमिट दिए गए तो छात्राओं व आम जनता को भी सुविधाएं सरकारी बसों से मिल रही हैं उन सभी सुविधाओं से उन्हें वंचित रहना पड़ रहा है.
इन रूटों पर नहीं चलती रोडवेज की बसे
सिटी से कालू माजरा, लहारसा
सिटी से डंगडेरी
सिटी से तेज मोहड़ी
कैट से उगाला, उगाल ठहराव माजरी
कैट से पिलखनी
कैट से कोडवा
साहा से शाहबाद, वाया केसरी-बिहटा
साहा से बीहटा, केसरी, दोह माजरा, शाहबाद व अन्य गांव.