Ambala News: दिल्ली जाने वाले यात्रियों भा गई हरियाणा रोडवेज की एसी बसें
अंबाला :- कुछ समय पहले अंबाला डिपो में वातानुकूलित बसों को शामिल किया गया था। वातानुकूलित बसें शामिल होने से अंबाला बेड़े में यात्रियों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ गई है। अधिकारियों ने पहले इन बसों को हरिद्वार ,देहरादून और लखनऊ के लिए शुरू किया था।
लेकिन यात्रियों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई और किराया ज्यादा के कारण बहुत ही कम यात्री इन बस में सफर कर रहे थे ।ऐसे में बसों को बंद किया गया। अब इन 10 नई बस को चंडीगढ़ से दिल्ली, अंबाला से वाया दिल्ली, जयपुर नारायणगढ़ से दिल्ली मार्ग पर चलाए जा रहा है।
अंबाला से दिल्ली और जयपुर के लिए चलाई गई वातानुकूलित बस
पहले अंबाला के नारायणगढ़ से हरिद्वार ,नारायणगढ़ से देहरादून, नारायणगढ़ से अंबाला, अंबाला छावनी दिल्ली, चंडीगढ़ से अंबाला कैंट और दिल्ली, दिल्ली से चंडीगढ़, जालंधर से वाया अंबाला होते हुए दिल्ली, दिल्ली से अंबाला होते हुए जालंधर ,पटियाला से वाया अंबाला दिल्ली, दिल्ली से वाया अंबाला, फिर पटियाला व चंडीगढ़ से वाया अंबाला दिल्ली तक ऐसी बस को चलाया जाता था।
लेकिन शंभू सीमा बंद होने और देहरादून हरिद्वार मार्ग पर एसी बस का किराया अधिक होने के कारण बस में यात्रियों की संख्या बहुत कम रहने लगी। इस कारण इन रूट पर बस का संचालन बंद कर दिया गया। इसके बाद इन रूट पर साधारण बसों को चलाया गया और इन एसी बस को दिल्ली और जयपुर के लिए शुरू किया गया।