Ambala News: हरियाणा रोडवेज का बड़ा फैसला कटरा रूट की इस बस को कर दिया बंद, जाने इसके पीछे की वजह
अंबाला :- अंबाला सिटी से काफी जगह पर हरियाणा रोडवेज की एसी बसों को चलाया जाता है। लेकिन कुछ रूट ऐसे हैं जहां पर यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से हरियाणा रोडवेज की बस को बंद किया जाएगा।
हाल ही में खबर आई है कि टाइम टेबल सही न होने की वजह से और चंडीगढ़ से यात्री न मिलने के कारण नारायणगढ़ कटरा की ऐसी बस को बंद कर दिया गया है। रोडवेज विभाग ने एक महीना पहले ही अंबाला डिपो के नारायणगढ़ से कटरा के लिए सीधी एसी बस शुरू की थी। यह बस अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर और पठानकोट होते हुए कटरा का सफर तय करती थी ।
नारायणगढ़ से कटरा वाली ऐसी बस हुई बंद
अधिकारियों का कहना है कि इस रूट पर यात्रियों की कमी होने के कारण और कटरा के लिए टाइम टेबल न मिलने के कारण इस बस को अब बंद कर दिया गया है। यह बस बंद होने से यात्रियों को काफी बुरा लग रहा है। नारायणगढ़ डिपो में कुल तीन ऐसी बस थी, जिनमें से एक बस चंडीगढ़ से दिल्ली मार्ग पर चलाई जाती थी।
लेकिन मार्च में एक ऐसी बस को चंडीगढ़ दिल्ली मार्ग से हटकर नारायणगढ़ कटरा मार्ग पर चलाया गया था। इस रूट पर भी ज्यादा लाभ नहीं हुआ तो यह बस बंद कर दी गई और इसे एक महीने बाद नारायणगढ़ कटरा मार्ग से हटकर अंबाला भेज दिया गया। अब नारायणगढ़ सब डिपो के पास कुल दो ऐसी बस है। अब इन दो बसों को चंडीगढ़ से दिल्ली की और संचालित किया जाता है।