Ambala News: हरियाणा रोडवेज कडंक्टर के साथ हुआ लाखो का फ्रॉड, जाने एक फोन पर कैसे फसा कर्मचारी
अंबाला :- भारत में साइबर क्राइम काफी ज्यादा बढ़ गया है। हाल ही में अंबाला से भी एक ठगी की खबर सामने आई है ।बताया जा रहा है कि रोडवेज कंडक्टर से साइबर ठगों ने कनाडा में रहने वाले रिश्तेदार बनकर सात लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।
पहले इन धोखाधड़ी वाले लोगों ने कंडक्टर से 12.55 हजार रुपए खाते में डालने के लिए कहा, फिर एजेंट को पैसों की जरूरत बताते हुए पहले 4 लाख और दूसरी बारी में ₹300000 खाते में डलवा लिए ।आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
अंबाला में एक कंडक्टर के साथ हुआ साइबर क्राइम
मालवा गांव निवासी बलराज सिंह ने बताया है कि वह काफी समय से हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर पद पर नियुक्त है। 30 दिसंबर को वह जब अपने घर था तब उनके व्हाट्सएप पर एक कॉल आया और कॉल पर व्यक्ति ने बताया कि वह उसके रिश्तेदार बोल रहे हैं।
सामने से कॉल पर व्यक्ति ने पहले पूछा की पहचान मैं कनाडा से बोल रहा हूं। इसके बाद व्यक्ति ने बलराज को अपने झांसे में ले लिया और बोला कि उसने भारत पैसे भेजने हैं। उसके बाद उसने कहा कि खाते में 12.55 हजार डाल दो और कहा कि वह भारत आकर ले लेगा।इसके बाद उस व्यक्ति ने बोला कि उसके एजेंट की माता मुंबई के अस्पताल में दाखिल है इसलिए उसे ज्यादा पैसों की जरूरत है ।
उसके खाते में ₹400000 डाल देना ऐसा कहने के बाद बलराज ने उसके खाते में ₹400000 डलवा दिए। इसके बाद ठग ने दोबारा फोन किया तो ₹300000 की मांग की। बलराज ने उसके खाते में फिर ₹300000 डलवा दिए। बाद में पता चला कि वह व्यक्ति उसका कोई रिश्तेदार नहीं था ।यह तो एक बहुत बड़ा ठग था। बलराज ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई।