Ambala News: इस डिपो में 26 नई बसें शामिल, यात्रियों को मिलेगा भीड़ से छुटकारा, इन रूटों पर बढ़ेंगी सेवा
अंबाला :- हर साल हरियाणा रोडवेज के बेड़े में नई बसों को शामिल किया जाता है। यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसलिए कुछ बेड़े में ऐसी बस भी शामिल की गई है। हाल ही में खबर आई है कि अंबाला डिपो में 26 नई बस शामिल हुई है ।
हरियाणा के अंबाला डिपो का बेड़ा अब पहले से भी ज्यादा सशक्त हो गया है। नई बसों से यात्रियों को और भी बेहतरीन सुविधा दी जाएगी और लोकल रूट पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।
अंबाला डिपो में शामिल हुई 26 नई बस
अंबाला डिपो में नई बस शामिल होने के बाद केवल यात्रियों को ही नहीं बल्कि रोडवेज के राजस्व को भी फायदा होगा। नई बस आने से रोडवेज के राजस्व में भी काफी बढ़ोतरी होगी। अंबाला से अब नए रूट और लंबे रूट पर भी बसों का संचालन किया जाएगा।
इन बसों को जल्द ही शिमला, दिल्ली व अन्य अंतर्राज्यीय मार्गों पर चलाया जाएगा। अभी तक अंबाला डिपो में नारायणगढ़ सहित करीब 206 बस थी इन में से 10 बस वातानुकूलित बस है। अब बड़े में 26 नई बस शामिल की गई है। इसके बाद अब बड़े में कुल बसों की संख्या 232 हो गई है। नई बसों को विभिन्न लंबे रूटों पर चलाया जाएगा।
नए रूटों पर होगा बस का संचालन
पिछले साल भी अंबाला डिपो में 62 बसों को शामिल किया गया था। इन बसों को चंडीगढ़, हरिद्वार, दिल्ली, पटियाला, जालंधर, देहरादून सहित आसपास के लोकल रूट पर संचालित किया गया था। अब जो बस बड़े में शामिल हुई है उन बसों को उन रूटों पर चलाया जाएगा जहां पर यात्रियों की संख्या अधिक है।