Electric City Bus: एक हफ्ते फ्री ट्रायल के बाद अब सिटी बसों का किराया हुआ निर्धारित , जाने बसों का किराया और टाइम टेबल
Electric City Bus : Electric City Bus की शुरुआत 26 जनवरी को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई थी। एक हफ्ते के लिए Electric City Bus को ट्रायल बेस पर चलाया जा रहा था। इसमें यात्री फ्री में सफर कर रहे थे। एक हफ्ता फ्री चलने के बाद रविवार से Electric City Bus में किराया लागू कर दिया गया है, जिसमें 3 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चे का आधा किराया और 12 से ऊपर के व्यक्ति का पूरा किराया रहने वाला है।
![](http://haryanaroadwayswebsite.com/wp-content/uploads/2024/01/electric-bus-2-compressed.jpg)
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अड्डा इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा हरी झंडी दिखाकर Electric City Bus की शुरुआत की गई थी। जिसको एक हफ्ते के लिए ट्रायल बेस पर चलाया गया था जिसमें यात्रियों ने एक हफ्ता फ्री में सफर किया।
कल से इन Electric City Bus में किराया शुरू हो गया है। 3 साल तक का बच्चा फ्री और 3 से 12 साल तक के बच्चे का आधा किराया लगेगा। वहीं 12 से ऊपर के व्यक्ति का पूरा किराया रहने वाला है। अंबाला सिटी से कैंट का किराया 15 रूपए रहने वाला है। बस में किसी भी तरह का पास मान्य नहीं होगा। अंबाला कैंट बस स्टैंड पर पहली Electric City Bus 6:05 पर पहुंच जाती है उसके बाद हर 15 मिनट बाद बसों का आना जाना लगा रहता है।