Roadways News: हरियाणा में यात्रियो के लिए आई अच्छी खबर, हरियाणा रोडवेज ने इन रूटों पर बहाल की बस सेवा
अंबाला :- हरियाणा में ज्यादातर लोग हरियाणा रोडवेज की बस से सफर करते हैं। हरियाणा रोडवेज विभाग यात्रियों को हर तरह की सुविधा देने की कोशिश करता है ।यात्रियों को परेशानी ना हो इसलिए हर साल बेड़े में नई बसों को शामिल भी किया जाता है।

लोगों की मांग के अनुसार नए-नए रूटों पर बसों को संचालित भी किया जाता है। हाल ही में खबर आई है कि अंबाला डिपो से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू की गई है। वीरवार को अंबाला डिपो ने दिल्ली के लिए 15 बसे चलाई है। इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा और साथ ही रोडवेज के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।
अंबाला से दिल्ली के लिए बस सेवा की गई शुरू
काफी समय से हरियाणा में किसान आंदोलन के चलते हरियाणा रोडवेज की कुछ बस बंद की गई थी। अंबाला में शंभू बॉर्डर और शाहाबाद में मारकंडा पुल पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाई गई थी, जिससे यातायात में रुकावट पैदा हो गई थी ।दिल्ली से जाने वाली बसों का रूट डायवर्ट किया गया था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी।
लेकिन अब अंबाला से सुबह 8:30 से 11:30 तक पांच रोडवेज बस दिल्ली बॉर्डर पर बालगढ़ के लिए रवाना होगी। इतना ही नहीं अंबाला से रोहतक के लिए और दिल्ली के कश्मीरी गेट से भी बसों का संचालन किया जाएगा। अंबाला डीपी द्वारा यह बस सेवा शुरू करने से यात्रियों को एक बड़ी राहत मिली है।