Gurugram News : गुरुग्राम वासियो की होगी चाँदी अब एक नहीं तीन सब डिपो बनेंगे एक शहर में
गुरुग्राम :- गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने दिल्ली जयपुर हाईवे और द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास रिहायशी और व्यावसायिक इलाके को सिटी बस का लाभ देने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही मानेसर और द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास तीन सिटी बस डिपो बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा। आईए जानते हैं इन नए बस डिपो के बारे में।
गुरुग्राम के जयपुर हाईवे और द्वारका एक्सप्रेसवे के पास जल्द बनेंगे तीन बस डिपो
जयपुर हाईवे के पास स्थित गांव मानेसर में नया बस डिपो बनाया जाएगा। इसके लिए रोडवेज विभाग को जमीन उपलब्ध कराने के लिए मानेसर नगर निगम ने जमीन की मांग की है। इतना ही नहीं द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 81 से 115 तक दो बस डिपो का निर्माण होगा। इसके लिए भी गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त से जमीन की मांग की गई है। फिलहाल गुरुग्राम में सेक्टर 10 ए और सेक्टर 52- 53 में बस डिपो बने हुए हैं। इन बड़े में कुल 150 सीएनजी बस शामिल है।
आने वाले समय में गुड़गांव के बस डिपो में सो इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा। दोनों बस डिपो में 300 से ज्यादा बस खड़ी हो सकती है ।पिछले साल जीएमडीए के व्यापक गतिशील प्रबंधन योजना के तहत गुरुग्राम में 700 सिटी बस का संचालन शुरू करने की योजना तैयार की गई थी। लेकिन यह योजना 2026 तक लागू होगी। बताया जा रहा है कि 2031 तक 1025 बसों को गुरुग्राम बेड़े में शामिल किया जाएगा। इस योजना को सफल करने के लिए गुरुग्राम में 9 बस डिपो बनाए जाएंगे। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है।
मानेसर में बस स्टॉप बनने से यात्रियों को होगा फायदा
गुरुग्राम से मानेसर के लिए हर रोज हजारों यात्री जाते हैं। ऐसे में 30 बसों को इस रूट पर चलाया जाता है। यह 30 बस गुरुग्राम से मानेसर के लिए रोजाना 240 फेरे लगाती हैं। सुबह के समय यात्रियों की संख्या कम होती है लेकिन दिन में यात्रियों की संख्या ज्यादा होने से बसों में भीड़ हो जाती है। मानेसर में बस स्टॉप बनने के बाद यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।