Chandigarh News: इस साल चंडीगढ़ में चलेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें , जाने क्या है सरकार का प्लान
चंडीगढ़ :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के कुछ जिलों में इलेक्ट्रिक बस शुरू करने का ऐलान किया है। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भी सो नई इलेक्ट्रिक बस को शामिल किया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक बस इस साल के अंत में शामिल होंगी। सीटीयू ने 12 मीटर की 100 बसों के लिए PMI के साथ समझौता किया है। यह सभी नई इलेक्ट्रिक बस किलोमीटर के आधार पर चलाई जाएंगी। इसके लिए सीटीयू द्वारा 61.80 रुपए का भुगतान किया जाएगा। केंद्र सरकार हर किलोमीटर पर 24 रुपए की सब्सिडी देगी।
इस साल के अंत में चंडीगढ़ में शामिल होंगी सो नई इलेक्ट्रिक बस
फिलहाल चंडीगढ़ में 80 इलेक्ट्रिक बस संचालित की जा रही है ।प्रति बस केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ को 45 लाख रुपए की सब्सिडी दी है। लेकिन अब सरकार सब्सिडी देने के मॉडल में कुछ बदलाव करेगी। अब चंडीगढ़ में सो इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा। प्रति बस ₹24 प्रति किलोमीटर की सब्सिडी पर चलेगी ।
इन सभी बसों का प्रोटोटाइप कंपनी द्वारा 6 महीने में तैयार किया जाएगा। इसके बाद ही फाइनल बस की डिलीवरी शुरू होगी। 12 मीटर की अल्ट्रा लो फ्लोर बस के लिए प्रति किलोमीटर 61.80 रुपए कंपनी को दिए जाएंगे। अभी चंडीगढ़ में 438 एसी और नॉन एसी बसें चल रही है ।इनमें से 309 बस एसी और 129 बस नॉन एसी हैं।
सारी जिम्मेदारी कंपनी की होगी
फिलहाल चंडीगढ़ में 80 इलेक्ट्रिक बस चलाई जा रही हैं, जिनमें से 40 बस अलग कंपनी की है और 40 अलग की है। पहले 40 बस अशोक लीलैंड से 10 साल के लिए 154.01 करोड़ और बाकी 40 बस वोल्वो आयशर के साथ 10 साल के लिए 115.44 करोड़ के समझौते पर ली गई है। इन बसों के लिए बस ड्राइवर, बसों का रखरखाव, चार्जिंग स्टेशन सब की जिम्मेदारी कंपनी की है।