दिसंबर में मुंबई को मिलेगा दूसरा आधुनिक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
यह एयरपोर्ट विदेशो की तर्ज पर बनाया जा रहा है जो अहसास कराएगा विदेशो की जैसा
भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट ऑपरेटर के रूप में अदानी ग्रुप हवाई यात्रा मुहैया करवा रहा है
जिसमें नई मुंबई के अदानी एयरपोर्ट के रूप में इजाफा हो रहा है
मुंबई में अदानी एयरपोर्ट पर टर्मिनल 1 की कार्यवाही जोरोंशोरो
ं से चल रही है
दिसंबर महीने तक मुंबई को विदेश जैसा आधुनिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिल जाएगा
जिसमें विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर अदानी ग्रुप द्वारा तैयार किया जा रहा
है।
यहां यात्रियों के लिए सेल्फ चेक इन, बेग ड्रॉप, ऑटोमेटेड ट्रे रिट्रायवल के सा
थ सुरक्षा स्क्रीनिंग लेन
चेहरे की पहचान के लिए ई-गेटस और अन्य टचलेस सुविधा के साथ सुसज्ज किया जा रहा है
,जो यात्रियों को विदेश जैसा एहसास कराएगा।