Yamunanagar News: दिल्ली से जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, अब चलेंगी पांच AC एसी बस
नई दिल्ली :- हरियाणा रोडवेज के यमुनानगर डिपो पर आई छठी एसी बस को भी ऑनरूट कर दिया गया है. इस बस को भी दिल्ली रूट पर लगा दिया गया है जिससे दिल्ली के लिए चार से बढ़कर पांच समय एसी बस हो गई है. अब दिल्ली के यमुनानगर से शाम 4:15 बजे के नया समय पर एसी बस चलाई गई है. इससे पहले सुबह 5, 8:30 9:50 में दोपहर 1:15 बजे के समय एसी बस चल रही है.
उधर एसी बसों के आने से यमुनानगर से गुरुग्राम के लिए भी दो समय बस हो गई है जिसमें सुबह 6 बजे नॉन एसी और शाम 4:10 बजे एसी बस की सर्विस है.
चंडीगढ़ रूट पर चलाने की तैयारी
बता दे की यमुनानगर डिपो पर डीजल से चलने वाली कुल 10 एसी बसें आनी है. इनमें से गत दिसंबर में पांच फिर अक्टूबर में दो एसी बसें डिपो पर भेजी गई है. इनमें पांच एसी बसों को पहले दिल्ली वह गुरुग्राम रूट पर चलाया गया वहीं अब छठी एसी बस को भी दिल्ली रूट पर ऑनरूट कर दिया गया है. अब डिपो पर आई सातवीं एसी बस को भी जल्द चंडीगढ़ रूट पर चलाने की तैयारी है. अभी चंडीगढ़ के लिए यमुनानगर से सीटीयू की सुबह 6:20 दोपहर 12:20 व 2:20 के समय सर्विस है.
दिल्ली- 317
गुरुग्राम- 360
(किराया रूपये में रूट पर एक तरफ का दिया गया है)
डिपो पर आई छठी एसी बस को भी ऑनरूट कर दिया गया है. जिसे दिल्ली रूट पर चलाया गया है. इससे रूट पर एसी बसों के समय बढ़ गए हैं अभी और एसी बसें आनी है जिसे चंडीगढ़ रूट पर चलाए जाने की योजना है.
भीम सिंह, ड्यूटी इंस्पेक्टर, यमुनानगर डिपो (हरियाणा रोडवेज).