Haryana Roadways: बागड़ मेले के लिए हरियाणा रोडवेज ने शुरू की स्पेशल बस सेवा, हजारो श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ
हिसार :- Haryana Roadways बेड़े में आए दिन नई बसों को शामिल किया जाता है। हरियाणा Roadways विभाग यात्रियों की खुशी के लिए नया कुछ करने के प्रयास में लगा रहता है। आप सबको बता ही होगा कि इन दोनों राजस्थान में भद्र महीने में बगड़ में श्री गोगा जाहरवीर जी का Mela लगता है। हर Year इस मेले का आयोजन होता है और हर बार Haryana रोडवेज Hisar डिपो ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्पेशल मेला Bus चलता है, जिससे श्रद्धालुओं को मेले में जाने में कोई परेशानी नहीं होती है। Special बस सुविधा मिलने से ज्यादा से ज्यादा यात्री मेले में जाने का आनंद उठाते हैं।
श्रद्धालुओं के लिए चलाई गई स्पेशल बस
हिसार डिपो से हर रोज हजारों यात्री Bus से सफर करते हैं। यहां के बस Stand से केवल लोकल ही नहीं बल्कि दूर-दूर के Route पर भी बसों को संचालित किया जाता है। Hisar Depot से बागड़ मेले के लिए स्पेशल Bus की शुरुआत की गई है। यह बस सुबह 5:00 बजे Hisar से रवाना होती है और शाम 5:00 बजे तक मेले में रहती है बस की संख्या श्रद्धालुओं की संख्या पर निर्भर करती है। अगर श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होती है तो बसों की संख्या को बढ़ा दिया जाता है।