अब हरियाणा के इस जिले से चलेगी सीधी देहरादून के लिए बस
पंचकूला हरियाणा रोडवेज की पंचकूला डिपो में 7 वातानुकूलित बेस आ गई है
इनमें से दो बसों का दिल्ली मार्ग पर आगमन भी शुरू हो गया है.
अब यात्री कड़ाके की सर्दी और झुलसा देने वाली गर्मी से भी अब आनंददायक सफर कर सकेंगे.
हम आप सभी को बता दें कि पंचकूला डिपो में 15 दिन पहले ही दो एसी बसें आई थी
पहली बस दोपहर 12:30 बजे और दूसरी बस दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती है.
6:40 AM
देहरादून और हिसार रूट पर मिलेगी सुविधा पंचकूला से दिल्ली के बाद हिसार और देहरादून रूट पर यात्री काफी संख्या में सफर करते हैं.
इन रूटों पर पहले से चल रही सामान्य बसों में यात्रियों की संख्या अच्छी हो गई है. चलिए डिपो के अधिकारियों ने इन रूटों पर वातानुकूलित बस चलाने का फैसला लिया है
फोन और लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा अब यात्रियों को बस में ही दी जा रही है
इन बसों में एक और हीटर दोनों की व्यवस्था की गई है लोग सर्दी में गर्म और गर्मी में ठंडा मौसम का आनंद ले सकेंगे.
पांच बसों को जल्द ही अन्य रूट पर चलाया जाएगा. के लिए जरूरी प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा रही है