राजस्थान का पहला हाई प्रोफइल बस स्टैंड , जंहा होगी एयरपोर्ट वाली सभी सुविधाएँ

जोधपुर :- पूरे भारत देश में हजारों बस स्टैंड बने हुए हैं‌, लेकिन जोधपुर के बस स्टैंड की बात ही अलग है। जोधपुर में सबसे आधुनिक बस स्टैंड बन कर तैयार हो चुका है। यह बस स्टैंड 22 बीघा जमीन पर बनाया गया है। इसको बनाने में 38 करोड़ खर्च हुए हैं। यहां की पूरी बिल्डिंग में सेंट्रल एसी लगाया गया है। जल्द ही इस बस स्टैंड का इनॉग्रेशन किया जाएगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

जोधपुर में बना भारत का सबसे आधुनिक बस स्टैंड

इस बस स्टैंड पर तीन स्टोर की बिल्डिंग है, जिसमें टॉप फ्लोर पर होटल, सेकंड फ्लोर पर सुपरमार्केट और प्ले एरिया सहित 20 स्टोलेन बनाई जाएगी। एयरपोर्ट की तरह वेटिंग के लिए स्टिंग चेयर्स लगाई जाएगी। फर्स्ट फ्लोर पर फूड कोर्ट की व्यवस्था भी होगी। इस बस स्टैंड का निर्माण कार्य 14 जून 2021 से शुरू हुआ था। जल्द ही इस बस स्टैंड का इनॉग्रेशन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया जाएगा।

See also  Jaipur To Delhi Bus: Jaipur To Delhi चलने वाली बसों पर बड़ी खबर, रोडवेज बसों पर सरकार ने लिया ये फैसला

एक साथ 21 बस को कर सकेंगे संचालित

नए बस स्टैंड पर होटल और स्टॉल लगाने के लिए टेंडर निकलना जाएगा, जिसका टेंडर खुलेगा उसी को स्टोल लगाने की परमिशन होगी। यहां पर 21 प्लेटफार्म बनाए हुए हैं जहां से एक साथ 21 बसों को संचालित किया जाएगा। बस के लिए एंट्री और एग्जिट प्वाइंट अलग-अलग बनाए गए हैं। यहां पर कुल 24 टिकट काउंटर होंगे। लोगों के फायदे के लिए यहां पर एटीएम भी लगाया जाएगा, ताकि यात्रियों को पैसे की जरूरत होने पर कहीं और जाने की जरूरत ना पड़े। इस बिल्डिंग में 5 सेंसर गेट लगाए जाएंगे। इस गेट के पास कोई भी व्यक्ति आएगा तो गेट अपने आप खुल जाएगा और अपने आप बंद हो जाएगा।

See also  हरियाणा रोडवेज के इस डिपो ने बाला जी और डबवाली , हिसार के लिए बस सेवा शुरू, देखे टाइम टेबल

हैंडीकैप लोगों के लिए बनाया गया अलग से रैंप

यहां बस स्टैंड पर हैंडीकेप लोगों के लिए रैंप भी बनवाए गए हैं, जिससे हैंडीकेप लोगों को व्हील चेयर पर आने जाने में आसानी होगी। इतना ही नहीं हैंडीकैप लोगों के लिए अलग से टॉयलेट की भी व्यवस्था होगी।हैंडीकैप यात्रियों के लिए एंट्री की अलग व्यवस्था होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker