हरियाणा राज्य परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा नूंह जिले में फहराएंगे तिरंगा
मूलचंद शर्मा : नूंह में हरियाणा राज्य परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और पलवल केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ध्वजारोहण करेंग.
15 अगस्त को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रोहतक में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल फतेहाबाद में तिरंगा लहराएंगे। एट होम चंडीगढ़ के राजभवन में होगा। हरियाणा सरकार के मुख्यसचिव कार्यालय के राजनैतिक एवं संसदीय विभाग द्वारा जारी किए गए प्रपत्र के मुताबिक उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हिसार में ध्वजारोहण करेंगे। फरीदाबाद जिले के उपमंडल बल्लभगढ़ में विधायक सीमा त्रिखा और बड़खल में विधायक दीपक मंगला ध्वजारोहण करेंगे.
फरीदाबाद में प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी मंत्री संदीप सिंह बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे और तिरंगे को सलामी देंगे। इससे पहले मुख्यातिथि शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन करेंगे। सेक्टर-12 स्थित मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में करीब एक दर्जन टुकड़िया मार्च-पास्ट करेंगी। करीब पंद्रह सौ स्कूली बच्चे सामूहिक पीटी, डंबल व लेजियम प्रदर्शन करेंगे। करीब आठ स्कूलों के छात्र देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. सभी कार्यक्रमों के पूर्वाभ्यास किए जा रहे हैं। टुकड़ियों के अलावा होमगार्ड, एनसीसी आर्मी व नेवल की वरिष्ठ एवं कनिष्ठ ग्रुप की टुकड़ियां स्काउट्स, गल्र्ज गाइड व प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ी को मिलाकर एक दर्जन टुकड़ियों को शामिल किया गया है। 13 अगस्त को फुल ड्रैस एवं फाईनल रिहर्सल कार्यवाही जाएगी.