हरिद्वार: नदी में फंसी यूपी रोडवेज की बस, 43 यात्रियों की जान पर बनी, जेसीबी से बैठाकर सुरक्षित निकाला गया
नेपाल के लोगों को लेकर रुपड़िया से हरिद्वार आ रही बस में सवार 43 यात्रियों की जान उस समय अटक गई जब बस नदी की तेज धारा के बीच में फंस गई। सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में यात्रियों को जेसीबी से बाहर निकाला गया और उनकी जान बचाई गई.
बाद में क्रेन की मदद से बस को भी बाहर निकाला गया, रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लोगों की जान बचने के बाद पुलिस और यात्रियों ने राहत की सांस ली. दरअसल, शनिवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की रुपड़िया डिपो की बस नेपाल के लोगों को लेकर हरिद्वार आ रही थी. सुबह करीब 10 बजे जब बस हरिद्वार-बिजनौर मार्ग पर उत्तर प्रदेश की चिड़ियापुर सीमा पर भागूवाला कोटावाली नदी की सीमा पर पहुंची तो अचानक पानी में तेज बहाव आ गया।
पानी का तेज बहाव होने के कारण बस नदी में फंसने लगी, बस संचालक ने बस को नदी से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण बस के पलटने का खतरा देखकर उसने बस को बीच में ही रोक दिया, बस संचालक ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी, बस में बैठे यात्रियों को इसकी जानकारी हुई तो उनमें हड़कंप मच गया. किसी अप्रिय घटना से लोगों में हाहाकार मच गया।
सूचना मिलते ही उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बस में सवार लोगों को जेसीबी की मदद से धीरे-धीरे नदी से बाहर निकाला गया, यात्रियों को बाहर निकालने के बाद क्रेन की मदद से बस को भी नदी से बाहर निकाला गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चालक-परिचालक समेत सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया। श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि ढाई घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया। उन सभी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर हरिद्वार भेजा गया।
आज शनिवार से लेकर अगले चार दिनों तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए चार दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 22 से 25 जुलाई तक गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं।
हरिद्वार में भी सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके कारण यहां कई जगहों पर जलभराव हो गया है. ऐसे में स्थानीय लोग डरे हुए हैं. वहीं, राजधानी देहरादून में बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके कारण यहां कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है.