चंडीगढ़ से मनाली अब नहीं लगेगा पूरा दिन 6 घंटे में पहुंचे मनाली
रूट चेंज अब ये रहेगा छोटा रास्ता
हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू और मनाली जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है
अब जल्द ही कीरतपुर-नेरचौक-मनाली फोरलेन खुलने जा रही है।
इसके जरिए आप चंडीगढ़ से मनाली तक महज 6 घंटे में आसानी से सफर कर सकते हैं,
जानकारी के मुताबिक किरतपुर से नायरचौक की दूरी 114 किमी है।
ऐसे में अगर यह फोरलेन बैरक बनकर तैयार हो जाता है तो यह दूरी महज 77 किमी रह जाएगी
यह आप पर निर्भर है, यदि आप गर्मी की छुट्टियों के लिए जा रहे हैं, तो आपके लिए सबसे उपयुक्त जगह है
हालाँकि, बरसात के मौसम में आप यहाँ भूस्खलन देख सकते हैं। वही सितंबर से अक्टूबर घूमने के लिए अच्छे महीनों में से एक है
मनाली चंडीगढ़ से लगभग 310 किमी दूर है। यदि आप सड़क मार्ग से जाना चाहते हैं, तो आप NH21 से रूथ जा सकते हैं।