हरियाणा में 73 लाख गरीब लोगों की मौज, अब रोडवेज बसों में कर सकेंगे मुफ्त सफर
चंडीगढ़ :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों के फायदे के लिए काफी सारी योजनाएं चलाई है। इन योजना में से एक योजना हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना है, जिसके तहत गरीब लोगों को मुफ्त में यात्रा करने का मौका दिया जाएगा। आप सबको बता दे की मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत करीब 73 लाख लोगों को फायदा होगा। इस योजना के तहत गरीब बुजुर्ग, महिला और बच्चे समेत सभी लोग स्मार्ट कार्ड की सहायता से साल में 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा कर सकते हैं।
गरीब लोगों के लिए मुख्यमंत्री ने चलाई अंत्योदय परिवार परिवहन योजना
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस योजना से परिचित कराया था। इस योजना के तहत परिवार पहचान पत्र के जरिए गरीब लोगों को शामिल किया जाएगा । इसके तहत केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनके परिवार में तीन से अधिक सदस्य रहते हैं। इस योजना की निगरानी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रधान सचिव वी उमाशंकर कर रहे हैं। इसके लिए प्रधान सचिव ने परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क को योजना का प्रारूप तैयार करने के लिए जल्द से जल्द मंजूरी देने का निर्देश दिया है। केंद्र हरियाणा के मुख्यमंत्री का कहना है कि इस योजना के तहत जो भी परिवार आवेदन करेगा उसे स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे। इस स्मार्ट कार्ड के जरिए परिवार का हर सदस्य रोडवेज बस से सालाना हजार किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा कर सकेगा।
हरियाणा रोडवेज में 60 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को देना होगा केवल 50% किराया
इतना ही नहीं हरियाणा रोडवेज में 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को भी यात्रा पर 50% तक की छूट दी जाती है। इनके लिए किलोमीटर की कोई सीमा तय नहीं है। 60 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति 50 फ़ीसदी किराया देकर कितने किलोमीटर भी यात्रा कर सकता है। लेकिन मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत जुड़ने वाले व्यक्ति को केवल हजार किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा दी जाएगी। इससे ज्यादा यात्रा करने पर उन्हें 50 फ़ीसदी किराया देना होगा।
बेटियों को भी मुफ्त यात्रा के लिए दिए जाएंगे बस पास
हरियाणा सरकार ने बेटियों के लिए भी मुफ्त बस यात्रा को शुरू किया है, जो बेटी शिक्षा ग्रहण करने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान जाती है उन्हें हरियाणा रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा दी जाएगी। इन सभी छात्राओं को बस पास के रूप में स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं परिवहन विभाग में ई टिकटिंग सुविधा को भी लागू किया गया है, जिसके बाद स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए विभिन्न कंपनियों से बातचीत चल रही है। इसके लिए शीघ्र ही आदेश जारी किए जाएंगे।