PM के कार्यक्रम में 1300 रोडवेज बस भेजी गई , दो दिन बाधित रहे रुट यात्री परेशान
गुरुग्राम :- आज के दिन यानी 11 March को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान गुरुग्राम, नूंह ,पलवल, रेवाड़ी ,झज्जर व फरीदाबाद जिले से हजारों लोग यहां शामिल होंगे ।
यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसलिए हरियाणा रोडवेज की बसों को कार्यक्रम स्थल पर यात्रियों को ले जाने और लाने का कार्य सौंपा गया है। इसके लिए राज्य परिवहन हरियाणा निदेशालय ने दिल्ली समेत हरियाणा के कई डिपो से 1300 बसों की मांग की है, जिनके इंतजाम के लिए विभाग ने डिपो महाप्रबंधकों को पत्र भी जारी किया है।
प्रधानमंत्री गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस का करेंगे उद्घाटन शामिल होंगी हरियाणा रोडवेज की 1300 बस
मांग को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों में रोडवेज महाप्रबंधकों को आदेश दिए हैं। विभाग ने महाप्रबंधक गुरुग्राम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है ।कुल 1300 बसों में से 500 बस गुरुग्राम ,200 बस रेवाड़ी ,150 बस झज्जर, 150 बस पलवल व 150 बस फरीदाबाद से शामिल होंगी।
इन बसों को कार्यक्रम में शामिल करने के बाद लोकल रूट पर बसों के फेरों को कम किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए गुरुग्राम से 100, जींद से सो, हिसार से सो ,भिवानी से सो, दादरी से 50 ,सोनीपत से 50, नूंह से 50, दिल्ली से 30, पानीपत से 70, रेवाड़ी से 100 ,कुरुक्षेत्र से 50 ,करनाल से 50, झज्जर से 120, कैथल से 30 ,पलवल से 50, नारनौल से 50, सोनीपत से 50 ,फरीदाबाद से 75 ,वह रोहतक से 75 बसों को शामिल किया जाएगा।